कितना जरूरी है हम सभी के लिए साँस लेना । ऐसी साँस जो साफ़ भी हो । मुझे याद हैं इस साल जब हमारे नए साथियों ने होस्टल ज्वाइन किया तो सबसे पहले उनका स्वागत हाल में फैले गंदे पानी और बदबू ने किया था । सीवर लाइन जाम हो जानेसे फैले गंदे पानी से उठ रही सडांध ने लोगों का अपने रूमों और हॉस्टल में रहना ही दूभर कर दिया था । उस दौरान ऐसे द्रश्य आम थे जहाँ लोग रूमालों से अपनी अपनी नाक दबाये HEC, हाल ऑफिस और ना जाने किस किसको कोसते नज़र आते थे । कईओं ने तो परेशान होकर वार्डेन, DoSA सभी को ईमेल भी ठोक दिया ।
खैर एक दिन बदबू जाती रही । सब ठीक कर दिया गया और लोगों की साँस में साँस आयी । चार दिनों में शायद हम सभी को यह एहसास हो गया कि अगर साँस बदबूदार हो तो कितनी भारी लगती है और कितनी बैचैनी पैदा करती है । अब ज़रा सोचिये कि जिस आदमी का काम ही बदबूदार गन्दगी को साफ़ करना हो तो उसकी हर साँस कितनी भारी होगी? जी हाँ, यह लेख उन्हीके बारे में है जो हमारी साँसों को बदबूदार और भारी होने से बचाते हैं । वो जो हमारी साँसों के पहरेदार हैं ।
पिछले कुछ समय से मैं IIT में काम कर रहे सीवर लाइन सफाई कर्मचारियों के संपर्क में रहा हूँ। इनका काम हम सबके लिएकितना महतवपूर्ण है, जाने यह बात हम में से कितने लोग जानते और मानते हों। पर इनके काम करने के तरीके और इनकीकार्य स्थिति के बारे में जानकारी और समझ शायद कुछ एक के ही पास हो । जो थोडी बहुत समझ इनके काम और इनकी working condition के बारे में मैं बना पाया हूँ, वो इस लेख के माध्यम से आप सभी से बांटना चाहूँगा । उम्मीद है की आप अपनी साँसों के पहरेदारों का हालचाल जानने में interested हैं ।
क्या कहते हैं आंकड़े ?
आइये सबसे पहले शुरुआत आंकडों से ही करते हैं । आज की तारिख में में हमारे पूरे कैम्पस में सीवर लाइन की सफाई, उनसेजुड़ी शिकायतों व उनकी देखरेख करने के लिए केवल 4 daily wage workers कर रहे हैं । अगर इसकी तुलना हॉस्टल मेंचल रहे और कामों से की जाए तो एक अलग ही तस्वीर उभरती है ।
खैर एक दिन बदबू जाती रही । सब ठीक कर दिया गया और लोगों की साँस में साँस आयी । चार दिनों में शायद हम सभी को यह एहसास हो गया कि अगर साँस बदबूदार हो तो कितनी भारी लगती है और कितनी बैचैनी पैदा करती है । अब ज़रा सोचिये कि जिस आदमी का काम ही बदबूदार गन्दगी को साफ़ करना हो तो उसकी हर साँस कितनी भारी होगी? जी हाँ, यह लेख उन्हीके बारे में है जो हमारी साँसों को बदबूदार और भारी होने से बचाते हैं । वो जो हमारी साँसों के पहरेदार हैं ।
पिछले कुछ समय से मैं IIT में काम कर रहे सीवर लाइन सफाई कर्मचारियों के संपर्क में रहा हूँ। इनका काम हम सबके लिएकितना महतवपूर्ण है, जाने यह बात हम में से कितने लोग जानते और मानते हों। पर इनके काम करने के तरीके और इनकीकार्य स्थिति के बारे में जानकारी और समझ शायद कुछ एक के ही पास हो । जो थोडी बहुत समझ इनके काम और इनकी working condition के बारे में मैं बना पाया हूँ, वो इस लेख के माध्यम से आप सभी से बांटना चाहूँगा । उम्मीद है की आप अपनी साँसों के पहरेदारों का हालचाल जानने में interested हैं ।
क्या कहते हैं आंकड़े ?
आइये सबसे पहले शुरुआत आंकडों से ही करते हैं । आज की तारिख में में हमारे पूरे कैम्पस में सीवर लाइन की सफाई, उनसेजुड़ी शिकायतों व उनकी देखरेख करने के लिए केवल 4 daily wage workers कर रहे हैं । अगर इसकी तुलना हॉस्टल मेंचल रहे और कामों से की जाए तो एक अलग ही तस्वीर उभरती है ।
काम Workers की संख्या
Workers/person
मेस
50 हर एक मेस में
50/400 = 1/8
सफाई कर्मचारी
1 हर एक ब्लाक में
1/54
माली
4 हर एक हाल में
4/400 = 1/100
सीवर सफाई कर्मचारी
4 पूरे कैम्पस में
4/8000 = 1/2000
माना की पूरे कैम्पस की जनसँख्या 8000 है । यानी कि हर 2000 लोगों पर एक सफाई कर्मचारी । दिल्ली और मुंबई में यहीआंकडा तकरीबन 270 और 439 लोगों पर एक सीवर सफाई कर्मचारी का है । इन आंकडो से संस्थान कि सीवर सफाईकर्मचारियों के प्रति उदासीनता साफ़ झलकती है। जहाँ एक और उपरी सुन्दरीकरण से जुड़े कामों को करने के लिए तमामकर्मचारी हैं वहीँ दूसरी और सीवर सफाई के लिए मात्र 4।
IIT में कुछ सालों पहले तक इस काम के लिए स्थाई कामगार (permanent workers ) भी थे । जब संस्थान ने उनकी भरतीबंद कर दी तो डेली वेज कामगार काम पर लगाये जाने लगे। इन चारों कामगारों में से तीन तो 1989 या 90 के समय से ही संस्थान में काम कर रहे हैं । शुरू में इन्हे भी शायद सीधे ही काम पर लगाया हो (आज के मेस डेली वेज workers की तरह) परजैसे जैसे संस्थान में ठेका प्रथा ने जोर पकड़ा, इन कामों को भी ठेके पर दिया जाने लगा । गौर तलब बात यह है की इन कामगारों के ठेकेदार तो बदले पर ये लोग पिछले 18-20 सालों से लगातार संस्थान में काम कर रहे हैं ।
एक और बात जो गौर करने लायक है वो यह की जिस समय इस काम को करने के लिए permanent workers भी थे उससमय सीवर सफाई कर्मचारियों की संख्या 10 के आसपास होती थी और कैम्पस की जनसँख्या आज की अपेक्षा कम हुआकरती थी। पर आज जनसँख्या बढ़ने के साथ इन कामकारों की संख्या घटा दी गयी है।
उनके साधन, औजार और खतरे
काम के दौरान इनके द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले औजारों में बांस की एक खपच्ची या फंटी और लोहे की एक छड़ होती है और इनका भी इन्तेजाम उन्हें ख़ुद ही करना पड़ता है । इसके अलावा इन्हे ऐसा कुछ भी उपलब्ध नही करवाया जाता जोकि इनके काम को आसान बना सके । नाही इन के पास दास्ताने होते हैं और ना ही जूते ।
ये सीवेज मेनहोल कभी कभी 20 फुट गहरे भी होते हैं और वो भी उपर तक भरे हुए । और जब सीवरों को जाम करने वालाकचरा बांस की फंटीयों से नही निकलता तो इन काम्गार्रों को इन सीवरों में उतरना पड़ता है । जी हाँ, सदी हुई गन्दगी सेबदबूदार हुए और तमाम जहरीली गैसों से भरे हुए सीवरों में ।
ये नंगे बदन सिर्फ़ एक कच्छा डाले हुए इन नालियों जिसमें की बहने वाली गन्दगी को देखकर हम आप नाक भों सिकोड़ने लगतेहैं, में घुसते है और उन्हें साफ़ करते हैं ।
इस सीवरों में जो सबसे खतरनाक चीज़ होती हैं वो है सीवर गैस या हाइड्रोजन सल्फाईड । सडे अण्डों सी बदबू वाली यह गैससीधे दिमाग को पहुंचने वाली आक्सीजन पर हमला करती है । इसके अलावा जो सबसे बड़ा खतरा है वो है मीथेन गैस ।जहरीली होने के साथ साथ यह विस्फोटक भी होती है । इस गैस का पता लगाने का कोई भी यंत्र इस कामगारों को उपलब्ध नहीहै जिस वजह से यह अपने ही कुछ तरीके अपनाते हैं । मनेहोल में घुसाने से पहले वो उसका ढक्कन कुछ देर के लिए खोल देतेहैं और फिर माचिस की तीली फेंककर इस गैस का पता लगाते हैं ।
एक साधन जो इनके मुताबिक इस काम से जुड़े खतरों और कठिनाइयों से लड़ने में इनकी मदद करता है वो है शराब । शराब पीकर काम करना इनके लिए कोई नयी बात नही । ये सफाई कर्मचारी शराब पीना अपनी मजबूरी बतलातें हैं । उम्दा यंत्रों और सुरक्षा साधनों के अभाव में शायद शराब ही उनका आखिरी सहारा है । अपने "गंदे" काम को करते समय भी यह शराबपीये रहते हैं ताकि ध्यान न रहे की क्या कर रहे हैं ।
कुछ हादसे
एक आंकड़े के अनुसार पिछले 17 सालों में उग्रवाद से पीड़ित जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बालों और पुलिस के करीब 5100 जवान मारे गए हैं । वहीँ दूसरी और अकेले मुंबई में ही पिचले 17 सालों में हुई सफाई कर्मचारियों की मौतों का आंकडा एकअनुमान के मुताबिक 6800 का है । यह इस देश की विडम्बना ही कही जायेगी की सोनू और उस जैसे छोटे बच्चों की बोरेवेल मेंफंसने पर पूरा देश टीवी पर आँखें गडा कर बैठ जाता है, संसद हिलने लगती है पर इन सफाई कर्मचारियों की मौतें एक भीब्रेकिंग न्यूज़ नही बनाती ।
अगर आप इन सफाई कर्मचारियों से बात करें तो ये सभी कम से कम एक ऐसी जानलेवा घटना तो बता ही देंगे जोकि इनके साथ घटी हो । एक को तो हमारे डायरेक्टर बंगले में ही खतरनाक गैस लग गयी थी । इनमें से एक आज भी अपने साथ सन 89 में काम के दौरान हुए एक एक्सीडेंट जिसमें की उसके पैरों की दो ऊँगलियाँ कट गयीं थी का मेडिकल पर्चा लेकर घूमता है । उस घटना का उसे कोई भी मुआवजा नही मिला खैर जिस जगह इन सफाई कर्मचारियों को जरूरी संसाधन और सुरक्षा के बेसिक साधन उपलब्ध नही करवाए जाते, वहां चोट लगने पर इलाज़ और मुआवजे की दरकार बेमानी लगती है ।
हमारे संस्थान में ही पिछले साल ठेका मजदूरों से जुड़ी तीन मौतों की घटनाएँ सामने आयीं थी । ठेका मजदूरों को लेकर संस्थान की नीतियों को देखकर एक कहावत याद आती है कि "जब आग लगे तब कुँआ खोदा जाए" । क्योंकि तमाम कमेटियां बनीं, लोगों ने हल्ला भी किया पर जाने क्या किया गया कामगारों के सुरक्षा इंतजामात को लेकर । आज भी सीवर सफाई कर्मचारी अपने पुराने तरीकों और साधनों से ही काम कर रहे हैं ।
मुझे बचपन में बताया गया था कि कोई भी काम छोटा या गन्दा नही होता । समाज में हर काम का महत्व है । पर अगर समाज और समाज में रहने वाले लोग ऐसे किसी काम का महत्व ना समझें और इन्हे करने वाले लोगों को हिकारत से देखें, उसे उचित समान न दें तो कोई क्यों भला अपने काम को अच्छा कहेगा । यह भी अपने काम को गन्दा कहते हैं । पिछले कई सालों से दिनभर पूरी IIT की सफाई करने के बाद उन्हें मिलता ही क्या है ? सिर्फ़ मिनिमम वेजेस और वो भी unskileed श्रेणी में ।
20 सालों से लगातार एक ही काम करने के बाद भी unskilled, वाह री IIT । कुल मिलाकर उन्हें हर महीने तकरीबन 4000 रुपये मिलते हैं । अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक सफाई मजदूर की शूरूआती पगार ही करीब 2500 डॉलर प्रतिमाह होती है जो कि ६ सालों में दोगुनी हो जाती है ।
एक graduate student को किसी US यूनिवर्सिटी में 1500-2000 डॉलर प्रतिमाह मिलते हैं । हमारे देश में यह रकम 15000 रुपये है । साफ़ ज़ाहिर है कि उस में सीवर सफाई का काम एक जटिल और ज़रूरी काम माना जाता है । वहीं हमारे देश में तमाम असुरक्षाओं के बावजूद यह काम मात्र 4000 रुपये दिलवा पाता है, जो कि आज की इस महंगाई में बस पेट भरने के लिए ही काफ़ी है ।
यह स्थिति मेरे दिमाग में एक प्रश्न उठाती है कि क्या ये काम कोई भी कर सकता है ? मैं तो नही कर सकता और यकीनन इनके सर पर बैठे सुपरवाइज़ार और ठेकेदार भी नहीं । फिर ये काम unskilled या semiskilled काम कैसे हो सकता है । ये काम तो highly skilled काम है । ये और ना जाने ऐसे ही कितने सवाल इस कामगारों के मन में भी उठते ही होंगे और उन्हें कचोटते होंगे ।
मेरे पिताजी कोयले कि खदानों में काम करते हैं । बचपन में जब वो काम पर जाते तो मुझे एक अजीब सा डर लगा करता था । जब शाम को वो घर वापिस आ जाते तो तब हिमेरी बेचैनी मिटती । कुछ सालों पहले मैं उनके साथ एक खदान में गया , तब मेरी समझ में आया कि सच में कितना खतरनाक है उनका । शायद यही सब सोचकर उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि कहीं भी काम कर लेना पर कोयला खदानों में मत करना । शायद यह सफाई कर्मचारी भी अपने बच्चों से यही कहते हों । पर जब इन तीनो के साथ मैंने चौथे सफाई कर्मचारी को देखा तो मेरे इस ख्याल पर एक सवालिया निशान लग गया । वो चौथा इनमे से एक का ही बेटा है, जाने क्या मजबूरी हैं उस बाप कि जो जानते बूझते हुए अपने बेटे को इस खतरनाक काम में लगा रहा है ।
* अमेरिका, मुंबई और दिल्ली के आंकड़े तहलका में छपे एक article से साभार।
एक और बात जो गौर करने लायक है वो यह की जिस समय इस काम को करने के लिए permanent workers भी थे उससमय सीवर सफाई कर्मचारियों की संख्या 10 के आसपास होती थी और कैम्पस की जनसँख्या आज की अपेक्षा कम हुआकरती थी। पर आज जनसँख्या बढ़ने के साथ इन कामकारों की संख्या घटा दी गयी है।
उनके साधन, औजार और खतरे
काम के दौरान इनके द्वारा उपयोग में लाये जाने वाले औजारों में बांस की एक खपच्ची या फंटी और लोहे की एक छड़ होती है और इनका भी इन्तेजाम उन्हें ख़ुद ही करना पड़ता है । इसके अलावा इन्हे ऐसा कुछ भी उपलब्ध नही करवाया जाता जोकि इनके काम को आसान बना सके । नाही इन के पास दास्ताने होते हैं और ना ही जूते ।
ये सीवेज मेनहोल कभी कभी 20 फुट गहरे भी होते हैं और वो भी उपर तक भरे हुए । और जब सीवरों को जाम करने वालाकचरा बांस की फंटीयों से नही निकलता तो इन काम्गार्रों को इन सीवरों में उतरना पड़ता है । जी हाँ, सदी हुई गन्दगी सेबदबूदार हुए और तमाम जहरीली गैसों से भरे हुए सीवरों में ।
ये नंगे बदन सिर्फ़ एक कच्छा डाले हुए इन नालियों जिसमें की बहने वाली गन्दगी को देखकर हम आप नाक भों सिकोड़ने लगतेहैं, में घुसते है और उन्हें साफ़ करते हैं ।
इस सीवरों में जो सबसे खतरनाक चीज़ होती हैं वो है सीवर गैस या हाइड्रोजन सल्फाईड । सडे अण्डों सी बदबू वाली यह गैससीधे दिमाग को पहुंचने वाली आक्सीजन पर हमला करती है । इसके अलावा जो सबसे बड़ा खतरा है वो है मीथेन गैस ।जहरीली होने के साथ साथ यह विस्फोटक भी होती है । इस गैस का पता लगाने का कोई भी यंत्र इस कामगारों को उपलब्ध नहीहै जिस वजह से यह अपने ही कुछ तरीके अपनाते हैं । मनेहोल में घुसाने से पहले वो उसका ढक्कन कुछ देर के लिए खोल देतेहैं और फिर माचिस की तीली फेंककर इस गैस का पता लगाते हैं ।
एक साधन जो इनके मुताबिक इस काम से जुड़े खतरों और कठिनाइयों से लड़ने में इनकी मदद करता है वो है शराब । शराब पीकर काम करना इनके लिए कोई नयी बात नही । ये सफाई कर्मचारी शराब पीना अपनी मजबूरी बतलातें हैं । उम्दा यंत्रों और सुरक्षा साधनों के अभाव में शायद शराब ही उनका आखिरी सहारा है । अपने "गंदे" काम को करते समय भी यह शराबपीये रहते हैं ताकि ध्यान न रहे की क्या कर रहे हैं ।
कुछ हादसे
एक आंकड़े के अनुसार पिछले 17 सालों में उग्रवाद से पीड़ित जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बालों और पुलिस के करीब 5100 जवान मारे गए हैं । वहीँ दूसरी और अकेले मुंबई में ही पिचले 17 सालों में हुई सफाई कर्मचारियों की मौतों का आंकडा एकअनुमान के मुताबिक 6800 का है । यह इस देश की विडम्बना ही कही जायेगी की सोनू और उस जैसे छोटे बच्चों की बोरेवेल मेंफंसने पर पूरा देश टीवी पर आँखें गडा कर बैठ जाता है, संसद हिलने लगती है पर इन सफाई कर्मचारियों की मौतें एक भीब्रेकिंग न्यूज़ नही बनाती ।
अगर आप इन सफाई कर्मचारियों से बात करें तो ये सभी कम से कम एक ऐसी जानलेवा घटना तो बता ही देंगे जोकि इनके साथ घटी हो । एक को तो हमारे डायरेक्टर बंगले में ही खतरनाक गैस लग गयी थी । इनमें से एक आज भी अपने साथ सन 89 में काम के दौरान हुए एक एक्सीडेंट जिसमें की उसके पैरों की दो ऊँगलियाँ कट गयीं थी का मेडिकल पर्चा लेकर घूमता है । उस घटना का उसे कोई भी मुआवजा नही मिला खैर जिस जगह इन सफाई कर्मचारियों को जरूरी संसाधन और सुरक्षा के बेसिक साधन उपलब्ध नही करवाए जाते, वहां चोट लगने पर इलाज़ और मुआवजे की दरकार बेमानी लगती है ।
हमारे संस्थान में ही पिछले साल ठेका मजदूरों से जुड़ी तीन मौतों की घटनाएँ सामने आयीं थी । ठेका मजदूरों को लेकर संस्थान की नीतियों को देखकर एक कहावत याद आती है कि "जब आग लगे तब कुँआ खोदा जाए" । क्योंकि तमाम कमेटियां बनीं, लोगों ने हल्ला भी किया पर जाने क्या किया गया कामगारों के सुरक्षा इंतजामात को लेकर । आज भी सीवर सफाई कर्मचारी अपने पुराने तरीकों और साधनों से ही काम कर रहे हैं ।
मुझे बचपन में बताया गया था कि कोई भी काम छोटा या गन्दा नही होता । समाज में हर काम का महत्व है । पर अगर समाज और समाज में रहने वाले लोग ऐसे किसी काम का महत्व ना समझें और इन्हे करने वाले लोगों को हिकारत से देखें, उसे उचित समान न दें तो कोई क्यों भला अपने काम को अच्छा कहेगा । यह भी अपने काम को गन्दा कहते हैं । पिछले कई सालों से दिनभर पूरी IIT की सफाई करने के बाद उन्हें मिलता ही क्या है ? सिर्फ़ मिनिमम वेजेस और वो भी unskileed श्रेणी में ।
20 सालों से लगातार एक ही काम करने के बाद भी unskilled, वाह री IIT । कुल मिलाकर उन्हें हर महीने तकरीबन 4000 रुपये मिलते हैं । अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक सफाई मजदूर की शूरूआती पगार ही करीब 2500 डॉलर प्रतिमाह होती है जो कि ६ सालों में दोगुनी हो जाती है ।
एक graduate student को किसी US यूनिवर्सिटी में 1500-2000 डॉलर प्रतिमाह मिलते हैं । हमारे देश में यह रकम 15000 रुपये है । साफ़ ज़ाहिर है कि उस में सीवर सफाई का काम एक जटिल और ज़रूरी काम माना जाता है । वहीं हमारे देश में तमाम असुरक्षाओं के बावजूद यह काम मात्र 4000 रुपये दिलवा पाता है, जो कि आज की इस महंगाई में बस पेट भरने के लिए ही काफ़ी है ।
यह स्थिति मेरे दिमाग में एक प्रश्न उठाती है कि क्या ये काम कोई भी कर सकता है ? मैं तो नही कर सकता और यकीनन इनके सर पर बैठे सुपरवाइज़ार और ठेकेदार भी नहीं । फिर ये काम unskilled या semiskilled काम कैसे हो सकता है । ये काम तो highly skilled काम है । ये और ना जाने ऐसे ही कितने सवाल इस कामगारों के मन में भी उठते ही होंगे और उन्हें कचोटते होंगे ।
मेरे पिताजी कोयले कि खदानों में काम करते हैं । बचपन में जब वो काम पर जाते तो मुझे एक अजीब सा डर लगा करता था । जब शाम को वो घर वापिस आ जाते तो तब हिमेरी बेचैनी मिटती । कुछ सालों पहले मैं उनके साथ एक खदान में गया , तब मेरी समझ में आया कि सच में कितना खतरनाक है उनका । शायद यही सब सोचकर उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि कहीं भी काम कर लेना पर कोयला खदानों में मत करना । शायद यह सफाई कर्मचारी भी अपने बच्चों से यही कहते हों । पर जब इन तीनो के साथ मैंने चौथे सफाई कर्मचारी को देखा तो मेरे इस ख्याल पर एक सवालिया निशान लग गया । वो चौथा इनमे से एक का ही बेटा है, जाने क्या मजबूरी हैं उस बाप कि जो जानते बूझते हुए अपने बेटे को इस खतरनाक काम में लगा रहा है ।
* अमेरिका, मुंबई और दिल्ली के आंकड़े तहलका में छपे एक article से साभार।